जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत खड़िया बस्ती में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच बुधवार को हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.
सभी घायलों को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां चार की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. घटना में पिंटू गौड़, अविषेक गौड़, निर्मल गौड़, गिड्डू गौड़, टूना गौड़ और बबलू प्रधान घायल हुए हैं.
सभी घायल मानगो गौड़ बस्ती के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार किंकर गौड़ पिंटू गौड़ की जमीन पर कब्जा करना चाहता है, जबकि कोर्ट से पिंटू गौड़ को डिग्री हो चुकी है. फिर भी किंकर गौड़ जबरन उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से बुधवार को काम शुरू कराया. जैसे ही वे लोग विरोध करने पहुंचे, किंकर गौड़ के पुत्र ने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपनी जीप में सभी घायलों को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची. जहां सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के बाद किंकर गौड़ पुत्र सहित फरार बताए जा रहे हैं.