सरायकेला:सरायकेला- खरसावां जिला की सामाजिक संस्था उद्गम ट्रस्ट का तीसरा महा रक्तदान दान शिविर रविवार को आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में शुरू हुआ. बिहार झारखंड के रक्तदान संस्थाओं में उद्गम ट्रस्ट एक रिकॉर्ड धारी संस्था है जिसने अपने पहले ही रक्तदान शिविर में 1302 यूनिट रक्त संग्रह कर कीर्तिमान स्थापित किया था. इस साल वैश्विक महामारी के दूसरे लहर को ध्यान में रखते हुए संस्था अपने पिछले कीर्तिमान को ध्वस्त करने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. आपको बता दें कि वैश्विक त्रासदी के पहले चरण में जब पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा था, उस वक्त जमशेदपुर ब्लड बैंक में भी खून की कमी हो गई थी. जिसके बाद ब्लड बैंक ने रेड अलर्ट जारी कर रक्तदानी संस्थाओं से ब्लड बैंक आकर रक्तदान कराने का अनुरोध किया था. उस दौरान भी उद्गम संस्था ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, और दो- दो रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक में होने वाले खून की कमी को पूरा किया था. इसको लेकर पिछले एक पखवाड़े से संस्था द्वारा पूरे क्षेत्र में जोर शोर से प्रचार- प्रसार और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा था. जहां रविवार सुबह से ही रक्त दाताओं की भीड़ अटल पार्क में बने हाईटेक ब्लड डोनेशन कैम्प में उमड़ पड़ी. जहां ब्लड बैंक और टीम संघर्ष के वॉलिंटियर उद्गम संस्था के इस शिविर को सफल बनाने में जुटे नजर आए. इस रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं का पहले ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन से पूरे शरीर को सैनिटाइज करने के बाद उनका कोविड जांच किया गया. उसके बाद ही उन्हें रक्तदान करने की अनुमति दी गई. इसको लेकर विशेष मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई थी. संस्था के एक- एक वॉलिंटियर हर रक्त दाताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते देखे गए. संरक्षक सोनिया सिंह भी रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करती देखी गई. उन्होंने बताया, कि संस्था अपने उद्गम काल से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. जिसमें समाज के हर वर्ग के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. चाहे लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों को अनाज मुहैया कराना हो, चाहे खून की कमी के कारण किसी मरीज इलाज में बाधा उत्पन्न हो रही हो, हर स्तर पर संस्था जरूरतमंदों के सुख- दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने रक्त दाताओं के प्रति आभार प्रकट किया.