जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर की रहने वाली रीना खंडेलवाल गत 6 अगस्त
को कोटा से गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर शालीमार ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पर पहुंची थी. इस दौरान वह स्टेशन में उतर गई परंतु उनका पर्स गाड़ी में ही छूट गया था. पर्स खो जाने को लेकर वे परेशान थी, क्योंकि उसमें रीना खंडेलवाल का कीमती सामान था.
उसी ट्रेन में रीना का पर्स उप मुख्य ट्रेन निरीक्षक एनजी राव को शालीमार में ड्यूटी के दौरान मिल गया, जिसमें कैश, कॉस्टली कॉस्मेटिक्स, कुछ इलेक्ट्रॉनिक गजट और जरुरी डाक्यूमेंट्स थे. राव ने डाक्यूमेंट्स से पर्स के मालिक का पता लगाया और उनसे संपर्क साधा और उन्हें आश्वसत किया की उनका बैग सुरक्षित है. एनजी राव ने उस पर्स को अपने पास रख लिया और टाटा वापस आकर उसे श्रीमती रीना खंडेलवाल के पति को वापस कर दिया. एनजी राव उप मुख्य ट्रेन निरीक्षक टाटानगर के द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया, जिसकी विभाग में प्रशंसा हो रही है. वहीं उक्त यात्री ने भी उनका साधुवाद किया. पर्स पाकर वे खुशी से झूम उठे. भारतीय मजदूर संघ पूर्वी सिंहभूम के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने भी टीटीई के इस कार्य को मानवता की मिसाल क़ायम करने वाला बताया है.