खरसावां प्रखण्ड के कृष्णापुर मैदान में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर त्रिनेत्र पाईका स्पोर्टिंग क्लब कृष्णापुर के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता संर्पन्न्ा हो गई। फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने फाइनल मैच का शुभआरंभ खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। फुटबाॅल प्रतियोगिता मे कोल्हान क्षेत्र से कुल 48 टीमों ने भाग लिया। फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के शिव एण्ड दिपक ब्रदर्श को 1-0 से पराजित कर जय मां मनसा काशीडीह की टीम चैम्पियन बनी। खरसावां विधायक ने प्रतियोगिता के विजेता टीम जय मां मनसा काशीडीह को 50 हजार, उपविजेता टीम शिव एण्ड दिपक ब्रदर्श को 30 हजार, तृतीय स्थान में रहे सत्या ब्रदर्श को 12500 रूपये एवं चैथा स्थान में रहे राकेश ब्रदर्श की टीम को पुरस्कार 12500 रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे मैन आॅफ दा मैंच शिव चरण उमंग, मैन आॅफ द सीरीज शिशिर पुति तथा ठाकुर टुडू का भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाडियों का हौसला बढाते हुए श्री गागराई ने कहा कि खेल के विकास के लिए सरकार प्रयासरथ है। खेल महज मनोरंजन का साधन नही रहा है बल्कि बेहतरीन करियर निर्माण का एक शानदार विकल्प भी साबित हुआ है। खेल-कूद खरसावां क्षेत्र की पहचान है। खिलाडी सुनहरे कल के लिए आज को संवारने में ध्यान दे, क्योकि कडे परिश्रम से लक्ष्य पर सफलता मिलेगी। उन्होने कहा कि खेलकूद झारखंड की ग्रामीण जीवन परम्परा का अंग है। बेहतर कल के लिए आज को संवारे। और अपनी पहचान बनाये। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, अर्जुन गोप, अनुप सिंहदेव, बांसती गागराई, मुखिया दशरथ सोय, अरूण जामुदा, भगत महतो धनेशवरी महतो, नियति महतो, कृष्णा साहु, रोहित महतो, इन्द्रजीत महतो, मनबोध महतो, जोगेश्वर महतो, संजू हाईबुरू, जशोदा गोप, सुमित्रा रविदास, भाजपा नेत्री अनिता सोय, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Exploring world