चाईबासा/ Ashish Kumar Verma सदर अस्पताल, चाईबासा के आपातकालीन कक्ष में भी जनहित में एंटी रैबीज वैक्सीन रखे जाने की मांग को लेकर प० सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने मंगलवार को असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि एंटी रेबीज वैक्सीनओपीडी में तो उपलब्ध रहता है, किंतु आपातकालीन कक्ष में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में स्थानीय लोगों को दो- चार होकर मजबूरन बाहर से वैक्सीन अन्यत्र क्रय करना पड़ता है. उस स्थिति में विशेषकर आर्थिक स्थिति से असक्षम स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है.
सदर अस्पताल, चाईबासा पूरे प० सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है. सदर अस्पताल, प्रबंधन की भी उदासीनता इस संदर्भ में दृष्टिगोचर होती है. प्रबंधन को यह चाहिए स्थानीय लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखे पर इस संदर्भ में पूरी उदासीनता बरती जा रही है. रविवार, दिनांक :18/06/2023 को चाईबासा के स्थानीय निवासी रवि कुमार मिश्रा को स्वान “डॉग” द्वारा रात में काट लिया जाता है, वो वैक्सीनेशन के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा पहुँचते है तो उन्हें आपातकालीन कक्ष में वैक्सीन अनुपलब्ध नहीं होने की बात कहा जाता है. जिसके बाद मजबूरन उनको वैक्सीनेशन अन्यत्र स:शुल्क करवाना पड़ा है. इसलिए सदर अस्पताल चाईबासा, के आपातकालीन कक्ष में भी एंटी रेबीज वैक्सीन रखा जाए.
Reporter for Industrial Area Adityapur