जमशेदपुर: चाय पे चर्चा ग्रुप गोलमुरी द्वारा सुधीर चाय दुकान के समीप स्वर कोकिला भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे कर दो मिनट का मौन रखा गया और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष नौशाद खान ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे. अपने संबोधन में दिनेश कुमार ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित और संगीत जगत की सिरमौर लता दीदी की कमी को पूरा कर पाना किसी के लिए संभव नहीं है.
उनके जाने से संगीत का एक अध्याय समाप्त हो गया ऐसा लगता है. श्रद्धांजलि सभा को भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के विजय गौड़, भाजपा नेता शैलेश गुप्ता, प्रोबिर चटर्जी राणा ने भी संबोधित किया, श्रद्धांजलि सभा में एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन के भी सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई और पुण्य आत्मा स्व. लता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
मुख्यरूप से दिनेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद,विजय गौड़, मोहमद नौशाद, प्रोबीर चटर्जी राणा, शैलेश गुप्ता, अशोक सामंता, धीरज पासवान, राहुल तिवारी, कुमार अभिषेक, कुमार आशुतोष, सुरेंद्र सिंह शिंदे, पप्पू उपाध्याय, रणजीत सिंह, राकेश राव, मुकेश चौधरी, नरेंद्र सिंह पिंटू, गणेश बिहारी, गोपाल अग्रवाल, शिवशंकर तिवारी, राजा राव, गणेश राव, सोहन लाल, गगन सिंह, जगदीश प्रसाद, सुदीप्तो, यशराज सिंह, बाबू माझी, सौरव चौधरी, साकेत कुमार, संदीप एच, प्यारे लाल साहू, प्रदीप कुमार सिंह, संजय मुंडा, रामकल्लु शुक्ला, सुनील सिंह, रोहन कुमार, दीपक कुमार सिंह और अन्य लोग उपस्थित थे.