आदित्यपुर: कोल्हान की पत्रकारिता के दिग्गज पत्रकारों में शुमार रहे स्वर्गीय विनोद कुमार शरण की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर जमशेदपुर और सरायकेला के पत्रकारों के अलावा सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि स्वर्गीय विनोद कुमार शरण अपने 29 साल के पत्रकारिता कैरियर में 25 साल प्रभात खबर के लिए पत्रकारिता की. गंभीर बीमारी से ग्रसित होने और कोरोना रूपी दानव के प्रकोप में आकर पिछले साल उनकी मौत हो गई थी.
जीवन के अंतिम दौर में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के संस्थापक रहे स्वर्गीय विनोद शरण की पहली पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्लब से जुड़े पत्रकारों के साथ राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने शिरकत की और उन्हें नमन किया.
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने आदित्यपुर खरकई पुल के समीप स्वर्गीय विनोद शरण की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि पत्रकारिता जगत में स्वर्गीय विनोद शरण जी के योगदान को भूलना संभव नहीं.
युवा पीढ़ी के पत्रकारों के लिए वे आइकॉन थे. अपने पत्रकारिता जीवन में उन्होंने कई युवाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में लाया जो आज अलग-अलग संस्थानों में अपना परचम लहरा रहे हैं. आदित्यपुर हो या जमशेदपुर, इंडस्ट्रियल एरिया की खबरें हो या अपराध जगत की खबरें उन्होंने अपनी कलम से बेबाकी से अखबार के जरिए रखा. पत्रकारिता के जरिए समाज को उनके द्वारा दिए गए योगदान को बुलाना संभव नहीं. श्रद्धांजलि देने वाले पत्रकारों में क्लब के संजीव मेहता, आशीष झा, शंभु कंसारी, अमित कुमार, शशांक शेखर, अंकित शुभम, परमेश्वर गोराई, बलराम पांडा, संतोष कुमार के अलावा राजनीतिक दलों से कांग्रेसी नेता सुरेशधारी, टीएमसी नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती एवं समाजशास्त्री रविंद्र नाथ चौबे मौजूद रहे.