गम्हरिया: आंदोलनकारी नेता जागेश्वर टुडू के 13 वें पुण्यतिथि के अवसर पर मंत्री चंपई सोरेन ने श्रद्धांजलि दी. बता दें कि जागेश्वर टुडू गम्हरिया प्रखंड के जयकान पंचायत अंतर्गत बोनडीह गांव के रहने वाले थे. उनका जन्म गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव बोनडीह में हुआ था. उनकी मृत्यु 27 जून 2009 को हुआ था. वे गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. वे एक आंदोलनकारी नेता के साथ मजदूर नेता भी थे.
वही मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि जागेश्वर टूडू जैसे आंदोलनकारी नेताओं की बदौलत ही हमें आज झारखंड प्राप्त हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा जागेश्वर टूडू बेहद ही प्रतिभावान और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. झारखंड आंदोलनकारी के साथ वे मजदूर नेता भी थे. बता दें कि जोगेश्वर टुडू मंत्री चंपई सोरेन के करीबी माने जाते थे. वही मंत्री चंपई सोरेन ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आंदोलनकारी जागेश्वर टूडू के आश्रित परिवार को झारखंड सरकार की ओर से स्थाई नौकरी भी दी जाएगी.
Video
सबसे पहले मंत्री चंपई सोरेन ने पुराने कार्यालय में जाकर जोगेश्वर टुडू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद महुलडीह स्थित स्वर्गीय जागेश्वर टुडू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उसके बाद जागेश्वर टुडू के समाधि स्थल बोनडीह में फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उसके बाद स्वर्गीय जोगेश्वर टूडू के आवास पहुंचे. जहां उनके परिजनों का हाल जाना और जल्द ही सरकारी योजनाओं से आच्छादित किए जाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान मुख्य रुप से गोपाल महतो (केंद्रीय सदस्य झामुमो) गुरु प्रसाद महतो, सीमाल सोरेन (पूर्व जिला परिषद), बिटी दास, मोतीलाल महतो, छाया कांत गोराई, मिथुन कुंभकार, छुटू माहतो, इसान चंद्र गोप, जगदीश महतो, सेवा मंडल, रंजन प्रधान, निरंजन प्रधान, दीपक, चुन्नू राम सोरेन, आदि लोगों उपस्थित थे.
बाईट
चंपई सोरेन (मंत्री- झारखंड सरकार)
विज्ञापन
विज्ञापन