सरायकेला: प्राकृतिक सार्वजनिक संजय नदी पर असंवैधानिक रूप से बांध परियोजना एवं दोनों छोरों से कई किलोमीटर लंबाई तक कैनाल की खुदाई व सौंदर्यीकरण के विरुद्ध आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा पार्टी समेत अन्य आदिवासी संगठनों ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.
आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा पार्टी के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी एवं ग्राम प्रधान सह मांझी बाबा वीरधान मांझी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया.
video
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पारंपरिक हथियारों के साथ उपायुक्त कार्यालय पर जुटे. पारंपरिक परिधानों में जुटे आदिवासी महिलाएं व पुरुषों ने अपनी मांगों के समर्थन में
अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक रैली की शक्ल में पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. उसके बाद जिला उपायुक्त परिसर में बैठक कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि संजय नदी के दोनों छोर पर कैनाल निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसे असंवैधानिक रूप से बांध आदिवासी संगठन असंवैधानिक करार देते हुए इसका विरोध जता रहे हैं और यही कारण है कि शुक्रवार को इन्होंने उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उक्त परियोजना पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से खुची डीह गांव के ग्राम प्रधान सह मांझी बाबा विरधान मांझी, आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा पार्टी के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी, जोग मांझी भगवत बास्के, राजेश हंसदा, शिव राम बास्के भारत हांसदा, दशरथ हेंब्रम वीरेन सोरेन , अरसु हेंब्रम,
रुकमणी हांसदा, मालति मार्डी, बेबी टुडू, सुशीला टुडू माइनो बेसरा ,लक्ष्मी हांसदा एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
बाईट