सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) सोनुआ प्रखंड के आसनतलिया मैदान में आदिवासी हो समाज महासभा द्वारा आदिवासी नव वर्ष के अवसर पर जोमषुइम सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें शामिल युवा मांदर की थाप पर परंपरागत नृत्य करते हुए जमकर झूमे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय व आदिवासी हो समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष श्रीकृष्ण चंद्र बोदरा ने युवाओं से विलुप्त होती आदिवासी भाषा- संस्कृति को बचाने बचाव का आह्वान किया.
आदिवासी रीति- रिवाज व पर्व- त्योहार का पालन करने के साथ- साथ पारंपरिक परिवेश में ग्रामीणों की रहन- सहन को बढ़वा देने की भी बात कही. कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आदिवासी समाज के लोग पारम्परिक वेषभूषा में पहुंचे थे. सभी ने भाषा- संस्कृति को बचाने का संकल्प लिया.
मौके पर पारम्परिक नृत्य संगीत का आयोजन किया गया. मौके पर आदिवासी हो महासभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र देवगम, मानकी जयपाल जोंको, प्रमिला टुडू, लक्ष्मण सामड़, सुभाष बारीक, मनकी फूलचंद हेंब्रम, जोटो सुरीन, करमसिंह बानरा, बुधराम हेंब्रम, नामसी बानरा, रानी बंदिया, पिंटू सिंह पूर्ति, राकेश सोय समेत काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे.