चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma ट्राइबल फिल्म एकेडमी द्वारा आदिवासी हो समाज युवा महासभा चाईबासा तथा सागोम चक्रधरपुर के सहयोग से रविवार को चक्रधरपुर में कोल्हान जनजातीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन रविवार देर शाम विधायक सुखराम उरांव में फीता काटकर किया.
मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर में पहली बार कोल्हान जनजातीय फिल्मोत्सव का आयोजन होना गौरव की बात है. कोल्हान के जनजातीय कलाकारों को ट्राइबल फिल्म एकेडमी ने अपनी कला और प्रतिभा दिखाने का मौका दिया. इससे जनजातीय कलाकारों को अपनी कला, प्रतिभा दिखाने के साथ ही संस्कृति और धरोहरों को सहेजने की भी प्रेरणा मिलेगी.
सनद रहे कि फिल्म फेस्टिवल के तहत चक्रधरपुर के आदिवासी मित्र मंडल में पहली बार विभिन्न क्षेत्रों से जनजातीय कलाकारों का जुटान हुआ. जनजातीय फिल्मोत्सव में झारखंड, ओडिशा एवं बंगाल के कलाकार शामिल हुए. फिल्मोत्सव के उद्घाटन के पश्चात पारंपरिक लोकनृत्य से अतिथियों का स्वागत किया. देर रात तक जनजातीय कला संस्कृति पर आधारित अल्बम, शार्ट फिल्म आदि कृतियों की मनोरम छटा बिखरी रही.