खरसावां: गुरुवार को सरायकेला खरसावां जिला के खरसावां स्थित अर्जुना स्टेडियम में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सौजन्य से फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन ट्रायल शिविर आयोजित किया गया. फुटबॉल चयन ट्रायल शिविर में जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला- खरसावां, रांची सहित विभिन्न क्षेत्रों से पहुचे 80 फुटबॉलरों खिलाडियों ने भाग लेकर सलेक्टर के समझ अपना ट्रायल दिया.
सलेक्टरों के समक्ष खिलाडियों में खेल क्षमता, स्टेमिना, खेल पर बेहतर तकनीक, फुटबॉल का रिसीविंग, हैडिग, पासिंग, हाइट, सहित बेहतर शूटिंग आदि को परखते हुए खिलाडियों का शॉर्टलिस्ट किया. इसके अलावे शॉर्टलिस्ट खिलाडियों का अलग अलग ग्रुप के खिलाडियों के बीच मैच कराया गया और उनकी हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखकर परखा जा रहा है.
इस शिविर में चयनित फुटबॉल खिलाडियों को पलामु में होने वाले झारखंड स्टेट फुटबॉल चौंपियनशिप 2022- 23 में सरायकेला- खरसावां जिला का प्रतिनिधित्व करेगे. चयन ट्रायल शिविर में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो दिलदार ने कहा कि फुटबॉल प्रतिभा के मामले जिले की झारखंड में अलग पहचान है. उसी पहचान को नई उड़ान देने के लिए डीएसए प्रयासरत है. इसके माध्यम से फुटबॉल प्रतिभाओं को नई उड़ान देने का काम किया जा रहा है. इस दौरान खिलाडियों को निर्देश दिया गया, कि खिलाड़ी कामयाबी के पीछे मत भागें, अच्छे प्लेयर बनकर काबिल बने, कामयाबी आपके पीछे आएगी. अंतराष्ट्रीय खिलाडी बनने के लिए कडी मेहनत करनी पड़ती है. खेल को मनोरंजन का साधन नही बनाये. खेल को खेल भावना से खेले, सफलता जरूर मिलेगी.
उन्होने कहा कि खिलाडियों में सेल्फ कमिटमेंट अधिक होना चाहिए. कम संसाधन पर अच्छे खिलाडी की परख होनी चाहिए. खिलाडी विजन के साथ खेल खेले. खेल आनंद के लिए नही उदेश्य के लिए खेले. ताकि वे प्रदेश और देश का नाम दुनिया में रौशन कर सके. इस दौरान डीएसए के सचिव मो. दिलदार, कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन प्रशिक्षक बलराम महतो, प्रशिक्षक संजय सुंडी, विजय पड़िया, सत्यनारायण प्रधान आदि उपस्थित थे.