चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma प्रखंड अंतर्गत हाथिया पंचायत में आयोजित छौ नाच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सन्नी उरांव शामिल हुए, इस मौके पर छौ प्रेमियों व दर्शकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, झारखण्ड में मनाये जाने वाले पर्व- त्यौहार और उत्सवों में किये जाने वाले झारखण्डी लोक नृत्य झारखण्ड की संस्कृति को और अधिक रोचक बनाते हैं.
“छौ” झारखण्ड का एक ऐसा लोक नृत्य, जिसने आज झारखण्ड को पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक अलग पहचान दिलाने का काम कर रही है.
मासंत/ रोज़ो परब पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां उड़ीसा से सटे जिलों में धान बुनाई से पहले मनाये जाने वाला मुख्य पर्व है. इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह- जगह छौ नाच का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी क्रम में आज चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सुखराम उरांव और उनके सुपुत्र दिशोम गुरु आर्शीवाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव आमांत्रित थे.
हाथिया में आयोजित छौ नाच कार्यक्रम के समापन (उड़ा) में मुख्य अतिथि के रूप में सन्नी उरांव सहित प्रखण्ड प्रमुख ज्योति सिजुई, सिलफोड़ी पंचायत की मुखिया सुश्री मेलानी बोदरा, बाईपी पंचायत की मुखिया पिंकी जोंको, गोपीनाथपुर पंचायत के मुखिया सह झामुमो के युवा नेता सेलाय मुण्डा, कोलचाकड़ा पंचायत के मुखिया अरविंद तिग्गा, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, झामुमो जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो, झामुमो के युवा नेता अमर सिंह बोदरा, अमर सिंह सिजुई, गीता सुंडी शामिल हुए.
Reporter for Industrial Area Adityapur