JAMSHEDPUR आगामी 28 और 29 मार्च को देशभर के ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मजदूरों का देशव्यापी हड़ताल आहूत किया गया है. इसको लेकर बुधवार को जमशेदपुर में फेडरेशन की ओर से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
इसके माध्यम से ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. बताया गया कि देश में बढ़ते महंगाई, बेरोजगारी, औद्योगिक और कारपोरेट नीति के साथ छेड़छाड़ कर मजदूरों के अस्तित्व को समाप्त करने की केंद्र सरकार की योजना है. केंद्र सरकार द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के विरोध में आहूत देशव्यापी हड़ताल को हर हाल में सफल बनाया जाएगा, जिसमें मजदूरों की भूमिका अहम होगी.
विज्ञापन