एशिया के दूसरे सबसे बड़े औद्योगिक सेक्टर के रूप में विख्यात सरायकेला जिले के अदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के गम्हरिया स्थित भारत ग्लास इंडस्ट्री अब अपने उत्पादन झारखंड के बाजारों में भी उपलब्ध कराएगी
शनिवार को कंपनी परिसर में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से कंपनी के सीएमडी तुलसीराम भालोटिया ने जानकारी इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, कि पूरे पूर्वोत्तर भारत में सिर्फ उन्हें ही टफेंड ग्लास बनाने वाली फैक्ट्री का गौरव हासिल है. पूरी तरह से प्रदूषणमुक्त नए प्लांट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यहां काम करनेवाले कामगारों को प्रदूषणमुक्त माहौल में काम करने का लाभ मिलेगा और यहां महीने में 500 टन टफेंड वाली मोटी ग्लास का निर्माण करने की क्षमता उनकी फैक्ट्री में है. पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में एकमात्र उद्योग होने के कारण क्षेत्र में मौजूद तमाम लोग जिन्हें इनकी आवश्यकता पड़ती है, चाहे आर्किटेक्चर से संबंधित हो या निर्माण कार्य से इसकी उपलब्धता अब आसानी से हो जाएगी. क्योंकि इसके पूर्व इसे बाहर के देशों या भारत के सुदूर प्रांतों से इंपोर्ट करवाया जाता था, लेकिन इसकी उपलब्धता सरायकेला जिले में होने के कारण आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हुए झारखंड के मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही राज्य को इस एकमात्र कंपनी से काफी ज्यादा राजस्व प्राप्त होने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी.
Exploring world