वाम दल एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसको लेकर देश की तमाम विपक्षी पार्टियां लगभग एकमत है. इधर झारखंड में भी महागठबंधन में शामिल घटक दलों द्वारा 27 की बंदी को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है. शनिवार को सरायकेला- खरसावां जिला झामुमो अध्यक्ष डॉक्टर शुभेंदु महतो, कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू एवं राजद जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस 27 सितंबर के भारत बंद को समर्थन देने और उसे सफल बनाने का निर्णय लिया. इसको लेकर कल यानी 26 सितंबर को शाम 5:00 बजे जिला मुख्यालय सरायकेला में मशाल जुलूस निकालकर भारत बंद को सफल बनाने की अपील क्षेत्र की जनता से करने का निर्णय लिया गया. उसके बाद 29 सितंबर को जिला मुख्यालय पर सर्वदलीय (भाजपा छोड़) एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. जिसके समापन के बाद जिले के उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन देने पर सहमति प्रदान की गई.


