चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, भारतीय जनता पार्टी टोकलो मंडल द्वारा केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत मंडल अध्यक्ष रोहित प्रधान के उपस्थिति में टोकलो बाजार एवं नलिता गांव में घर- घर जनसंपर्क अभियान कर पत्रक वितरण किया गया.
इस दौरान लोगों को केंद्र सरकार को समर्थन देने के लिए आग्रह करते हुए टोल फ्री नंबर पर कॉल करवाया गया. जिसमें मुख्य रुप से पूर्व विधायक शशिभूषण सामड़, मालती गिलुवा, ललित गिलुवा, भाजपा जिला महामंत्री प्रताप महतो, एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री विजय मेलगांडी सम्मिलित हुए.
इस मौके पर पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने कहा कि केंद्र सरकार 9 वर्षों में कई जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाई है. जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है. आज हम जनता के पास सीधे घर-घर जा रहे हैं और योजनाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी ले रहे हैं, तो पता चल रहा है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है.
आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी को अपना समर्थन देंगे भारत देश को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक है. तभी जो विकास के निव डाली गई हैं, उसे पूरा किया जा सकेगा. इसी विश्वास के साथ केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा लेकर आगे काम कर रही है.
इस मौके पर कृष्णा गागराई, रामराय गिलुवा, संजय कुमार बोदरा, गोमिया गागराई, घनश्याम गिलुवा, रामलाल तांती, रजनीकांत प्रधान, हरिचरण गागराई, अजय गागराई, जयपाल गिलुवा, रामराय गागराई, गुरुचरण गागराई, पांडू गागराई, दुबराज गागराई, गैरा गागराई, जयराम गिलुवा, प्रदीप गिलुवा, गोपी गिलुवा, मुन्ना कुमार, मनोज महतो, लक्ष्मी हाँसदा समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur