सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 344, 349 और 352 तथा 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 240 का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर से मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी ली एवं उनके द्वारा भरे जा रहे आवेदनों को देखा. उपायुक्त ने 1-1- 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नए मतदाताओ के लिये फॉर्म 6 तथा मृत तथा स्थानांतरित मतदाताओ के लिए फॉर्म 7 भरने का निर्देश दिया. जिनका नाम या अन्य मे सुधार करना हो उसे फॉर्म 8 भरने के लिए दिया गया है. वहीं उपायुक्त ने सभी बीएलओ को अच्छी तरह डोर टू डोर घूमकर जानकारी लेकर फॉर्म भरने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बीएलओ को लिंगानुपात में असमानता को देखते हुए शेष छूटे हुए महिलाओ का नाम डोर टू डोर जाकर संपर्क कर भरने का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने मतदान केंद्र के आसपास के लोगों से वार्ता कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सभी व्यक्तियों से मतदाता सूची में नाम होने की जानकारी प्राप्त की तथा अपने घर या अपने आसपास में ऐसे मतदाता जिनका नाम छूटा हुआ है, या ऐसे मतदाता जो 1-1-2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं, उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करने की अपील की. वहीं उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा- निर्देश के आलोक में संपूर्ण झारखंड राज्य में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है. कार्यक्रम के तहत यह सर्वे किया जा रहा है, कि जितने मतदाता के नाम सूची में हैं क्या वे अपने गंतव्य स्थान पर रह रहे हैं, या अन्य जगहों पर रह रहे हैं. क्या उनका नाम अन्य राज्यों के मतदाता सूची में है, या नहीं. ऐसे मतदाता जिनके नाम या एड्रेस में गलती हो, ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके नाम मतदाता सूची से विलोपित हुआ है या नहीं. इसी के मध्य नजर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर संचालित कार्यों का आज निरीक्षण किया गया. बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के द्वारा विशेषकर पूर्व में फॉर्म 6, 7, 8 प्राप्त किया गया था, उस कार्ड डिजिटाइजेशन कार्य हो या डोर टू डोर सर्वे कार्य तथा रजिस्टर मेंटेनेंस का कार्य हो BLO द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है.
कुछ जगह पर कमी पाई गई है, जिसे सुधार हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. विशेषकर गरुड़ ऐप के माध्यम से भी फॉर्म अपलोड करने के निर्देश प्राप्त हैं, इस संबंध में बताया गया, कि तकनीकी कारणों से कुछ इंटीरियर जगहों पर एप्प का उपयोग नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में कुछ लॉगइन इश्यू है जिसके समाधान हेतु वार्ता की जा रही है. उपायुक्त ने कहा डोर टू डोर सर्वे कार्य पूरे अक्टूबर तक किया जाएगा. जिसके तहत छूटे हुए नए मतदाता, नाम या कार्ड में कोई खामी करने में सुधार हेतु, मृत मतदाता के नाम विलोपित करने हेतु तथा ऐसे मतदाता जिनके मतदाता पहचान पत्र में ब्लैक एंड वाइट फोटो लगाई गई हो उनका कलर युक्त फोटो लगाया जायेगा. उपायुक्त ने ऐसे मतदाता जिनके कार्ड में ब्लैक एंड वाइट फोटो लगे हो उन्हें गरुड़ ऐप तथा बीएलओ के माध्यम से संपर्क कर अपने पहचान पत्र में कलर युक्त फोटो अपलोड करने हेतु अपील किया है.