NATIONAL DESK आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर टीएमसी ने 42 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने रविवार इसकी घोषणा की. पार्टी ने पश्चिम बंगाल के सभी 42 संसदीय सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
एक बड़े फैसले में टीएमसी ने अभिषेक बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है. अभिषेक कों डायमंड हार्बर से टिकट दिया गया है. वहीं लोकसभा से निष्कासित महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर से मैदान में उतारा गया है. पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर से मैदान में उतारा गया है. वहीं ममता बनर्जी ने रविवार को अपने लाखों समर्थकों के साथ जन जागरण सभा का आयोजन किया. ममता ने कहा कि बंगाल इतिहास बनते हुए देख रहा है क्योंकि लाखों लोग अपने अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए जन जागरण सभा में एकत्र हुए हैं.
पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रही है. यानी विपक्ष के इंडिया से खुद को ममता बनर्जी की पार्टी अलग कर चुकी है. अब उसी अनुरूप टीएमसी ने अपने सभी 42 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें कई पूर्व सांसदों को टिकट दिया गया है. वहीं कई ऐसे चेहरे हैं जो पहली बार चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं. देखिये सभी 42 उम्मीदवारों की सूची.
कूचबिहार: जगदीश चंद्र बसुनिया
अलीपुरद्वार: प्रकाश चिकबाराई
जलपाईगुड़ी: निर्मल रॉय
दार्जिलिंग: गोपाल लामा
रायगंज: कृष्णा कल्याणी
बालुरघाट: बिप्लब मित्रा
मालदा उत्तर: प्रसून बनर्जी
मालदा साउथ: शहनवाज अली रहमान
जंगीपुर : खलीलुल रहमान
बहरामपुर: युसूफ पठान
मुर्शिदाबाद: अबू ताहिर खान
कृष्णानगर: महुआ मोइत्रा
रानाघाट: मुकुट रत्न स्वामी
बनगांव: विश्वजीत दास
बैरकपुर: पार्थ भौमिक
दमदम: सौगत रॉय
बारासात: काकली घोष दस्तीदार
बशीरहाट: हाजी नुरुल इस्लाम
जयनगर: प्रतिमा मंडल
मथुरापुर: बापी हलदर
डायमंड हर्बर : अभिषेक बनर्जी
जादवपुर: सयानी घोष
कोलकाता साउथ: माला रॉय
कोलकाता उत्तर: सुदीप बनर्जी
हावड़ा: प्रसून बनर्जी
उलुबेरिया: सजना अहमद
श्रीरामपुर: कल्याण बनर्जी
हुगली: रचना बनर्जी
आरामबाग: मिताली बाग
तमलुक : देवांशु भट्टाचार्य
कांथी: अच्छी गृहिणी
घाटल: दीपक अधिकारी
झाड़ग्राम: कालीपद सारण
मेदिनीपुर: जून मालिया
पुरुलिया: शांतिराम महतो
बांकुड़ा: अरूप चक्रवर्ती
बर्दवान पूर्व: डॉ शर्मिला सरकार
बर्दवान उत्तर : कीर्ति झा आज़ाद
आसनसोल: शत्रुघ्न सिन्हा
बोलपुर: असित कुमार मल
बीरभूम: शताब्दी रॉय
बिष्णुपुर: सुजाता मंडल