तिरुलडीह (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह बामनडीह के बीच सुवर्ण रेखा नदी पर बने पुल पर बीच- बीच में गड्ढे बन गए है. जिससे आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
पुल पर लगे लोहे के एंगल गायब हो जाने से तीन वर्षों से गढ्ढे बन जाने से लोगों को वाहन चलाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में कई बार अखबारों में प्राथमिकता के साथ खबर लगाया गया है. करीब एक महीने पहले भी पुल मरम्मती की मांग खबरों की सुर्खियों में रहा. आए दिन इस गढ्ढों में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. काईयों ने अपने हाथ पैर भी गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार की पहल पर कुछ ग्रामीणों की मदद से गढ्ढों को पीसीसी बनाकर भरवाया जा रहा है.
इस कार्य में तिरूलडीह के कुछ ग्रामीण भी श्रमदान कर गढ्ढे भरने में मदद मे जुटे हुए हैं. कुकड़ु प्रखंड को ईचागढ़ से जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण पुल राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है. थाना प्रभारी रितेश कुमार की पहल से गढ्ढों के मरम्मती कराए जाने से लोगों ने थाना प्रभारी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया हैं.
जहां ग्रामीण विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं थाना प्रभारी की पहल से पुल का मरम्मती कराया जाना सराहनीय पहल है. वहीं पूर्व ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साव, कांग्रेस लेवर सेल के जिला अध्यक्ष कल्याण चन्द्र सिंह, समाजसेवी खगेन महतो सहित कई नेता व समाजसेवियों ने कहा कि जो काम विभागीय पदाधिकारियों को संज्ञान में लेकर करना चाहिए था, वह काम थाना के थाना प्रभारी व पुलिस जवानों द्वारा किया जा रहा है. बताया गया कि आए दिन दुर्घटना को देखते हुए पुलिस, पब्लिक के सहयोग से पुल का मरम्मती कराया जा रहा है. यह काफी अच्छी पहल है. वहीं थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि इस पुल में बीच- बीच में गड्ढा बन गया था, जिससे आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते थे. उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीणों व समाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज मरम्मती कार्य प्रारंभ किया गया है. कहा कि तीन- चार दिन में गढ्ढों में पीसीसी ढलाई कर मरम्मती कार्य को पूरा करा लिया जाएगा. इस पुल के मरम्मती थाना प्रभारी व ग्रामीणों के सहयोग से शुभारंभ किए जाने से राहगीर व कुकड़ु व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली.
Reporter for Industrial Area Adityapur