तिरुलडीह (विद्युत महतो) मकर संक्रांति को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है. कल मकर संक्रांति का त्यौहार है. इसे लेकर सरायकेला जिला के तिरुलडीह थाना की पुलिस भी सक्रिय नजर आ रही है.
इधर शनिवार की शाम तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने दलबल के साथ तिरुलडीह स्वर्णरेखा नदी का निरीक्षण किया और मकर स्नान को लेकर किए जा रहे, तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा भी साथ मे मौजूद रहे.
बता दे कि मकर स्नान को लेकर तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा द्वारा नदी स्नान करने आने वाले रास्ते को दुरूस्त कराया गया है. वहीं उनकी ओर से महिलाओ के लिए कपड़ा बदलने के लिए पुलिया के सामने ओर शाल घाट में टेंटनुमा चेंजिंग रूम भी तैयार करवाया गया है, ताकि महिलाओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद रखने की बातें कही है. वहीं उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की बातें कही है.