चांडिल: अनुमंडल के तिरुलडीह थाना में आगामी 3 मार्च (सोमवार) को थाना परिसर में जमीन विवाद के निपटारे को लेकर विशेष जनता दरबार का आयोजन किया गया है. इसमें कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के जमीन विवादों के निपटारे के लिए लोग हिस्सा ले सकेंगे.

विज्ञापन
जनता दरबार दोपहर 12 बजे लगेगा जिसमें सभी प्रकार के जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा होगा. जनता दरबार में विशेष रूप से कुकडू प्रखंड के अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं अमीन उपस्थित रहेंगे. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया जनता दरबार लगाकर कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के लोगों के जमीन विवादों का निपटारा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपने अपने समस्या को लेकर जनता दरबार में पहुंचने की अपील की.

विज्ञापन