तिरुलडीह/ Manoj Swarnkar पुलिस ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए बकारकुड़ी- लेटेमदा रोड पर एक अबैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे सूचना मिली कि तिरुलडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के सपादा घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव कर परिवहन किया जा रहा है.
उक्त सूचना के आलोक में एक छापेमारी टीम गठित किया गया.
छापेमारी का नेतृत्व स्वयं तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने किया. इस छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक अशोक मिंज एवं तिरुलडीह थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. उन्होंने आगे बताया कि छापामारी के क्रम में लेटेमदा स्टेशन के पास पहुँचने पर देखा कि ग्राम बकारकुड़ी से नीमडीह के तरफ जाने वाली रोड पर एक ट्रैक्टर आ रही थी, ट्रैक्टर को देख कर पुलिस बल द्वारा रोकने का इशारा (प्रयास) किया गया. इसी बीच ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देख कर कुछ दूर पर ही गाड़ी रोक कर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. इसके बाद पुलिस ट्रैक्टर के पास पहुंची. ट्रैक्टर के पास पहुंचने पर देखा कि ट्रैक्टर के ट्रॉली में अवैध बालू करीब 100 सीएफटी लदा हुआ था. उक्त ट्रैक्टर को अन्य चालक के मदद से जब्त कर थाना लाया गया. जिसे सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखा गया है. उन्होंने बताया कि आगे की करवाई के लिए अंचलाधिकारी कुकड़ू और जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है, प्रतिवेदन आने के बाद विधिवत करवाई की जाएगी.