ईचागढ़/ Manoj Swarnkar शनिवार को तिरुलडीह थाना परिसर में कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार गोप की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो एवं तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार भी उपस्थित थे. बैठक में रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने को लेकर चर्चा हुई.
इस दौरान तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि तिरुलडीह थाना क्षेत्र में कुल तीन लाइसेंसी अखाड़ा कमिटी है, जिसमें से तिरुलडीह एवं कूदा गांव की अखाड़ा कमिटी के द्वारा 30 मार्च 2023 को रामनवमी के जुलूस निकाला जाएगा, वहीं कुकड़ू गांव की अखाड़ा कमिटी के द्वारा 02 अप्रैल 2023 को रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा.
वहीं उन्होंने कहा नशे की हालत में उत्पात मचाने व आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की बातें कही. मौके पर कुकड़ू प्रखंड के उप प्रमुख मो. एकराम, तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, ईचाडीह के मुखिया चित्तरंजन सिंह मुंडा, चौड़ा के उप मुखिया लाल मोहम्मद अंसारी, एसआई रघुवंश प्रसाद, एएसआई रंजीत प्रसाद, समाजसेवी सुनील कुमार महतो, दधि प्रसाद कुईरी, कृष्णा कुमार, मृत्युंजय महतो, छात्र नेता विकास ठाकुर, बबलु साव, ग्राम प्रधान रघुवर कुमार, शंकर सिंह मुंडा, जईनउद्दीन अंसारी, परीक्षित महतो, मनोज कुमार मछुआ, बुद्धेश्वर कुईरी आदि उपस्थित थे.