तिरुलडीह (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह में भारतीय सेना के वीर सपूत स्व. गोपाल सिंह मुंडा स्मारक फुटबॉल समिति की ओर से 28 एवं 29 जनवरी 2023 को विप्लवी किशोर संघ कूदा- तिरुलडीह मैदान में दो दिवसीय 16 दलीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राय, सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव, समाजसेवी खगेन महतो, तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार, जीप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो उपस्थित हुए.
इस फुटबॉल टूर्नामेंट के महासंग्राम के दूसरे दिन रविवार को फाइनल मैच खेला गया. फाइनल खेल मास्टर स्पोर्टिंग कुकड़ू बनाम ऋषभ स्पोर्टिंग चांडिल के बीच खेला गया. जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में मास्टर स्पोर्टिंग कुकड़ू को पेनाल्टी शूटआउट से हराकर ऋषभ स्पोर्टिंग चांडिल ने टूर्नामेंट के खिताब को अपने कब्जे में कर लिया. विजेता ऋषभ स्पोर्टिंग चांडिल को 1 लाख 21 हज़ार रुपये, उपविजेता मास्टर स्पोर्टिंग कुकड़ू को 90 हजार रुपये, तीसरा पुरस्कार डार्क वारियर्स एफसी को 50 हजार रुपये एवं चौथा पुरस्कार शांति बॉयज साकची जमशेदपुर को 50 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. सभी टीमो को उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.
बेस्ट प्लेयर व बेस्ट गोलकीपर हुए पुरस्कृत
इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज ऋषभ स्पोर्टिंग चांडिल के छुटकू को साईकल, मोबाइल फोन, कप, स्मार्ट वॉच, चांदी का चैंन, बेस्ट गोलकीपर मास्टर स्पोर्टिंग कुकड़ू के संजय बेसरा को सायकिल, एलईडी टीवी, मोबाइल फोन, देकर पुरस्कृत किया गया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिनोद राय ने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें खेल के साथ- साथ शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में भी कैरियर है. इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है. इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है़. यहीं से वे राज्य व देश स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं.
ये थे मौजूद
इस दौरान खेल अध्यक्ष निज़ाम अंसारी, खेल सचिव गुरुपद सिंह मुंडा, प्राचार्य उपेन चंद्र महतो, तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, चौड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा, कोल्हान विश्विद्यालय के संयोजक बिकाश ठाकुर, साबिर अहमद, असगर अंसारी, असलम अंसारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि तपन सिंह मुंडा, इस्तियाक अंसारी, असगर अंसारी, अशोक कुमार महतो, पवन सिंह, सुग्रीव महतो,मनोज साव, अलीशेर अंसारी, अब्दुल जब्बार अंसारी सहित हजारों दर्शक मौजूद थे. वहीं पूरे टूर्नामेंट में मंच का संचालन शिक्षक मानिक बनर्जी ने किया.