चांडिल (Manoj Swarnkar) तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार चौड़ा गांव निवासी बुधुराम सिंह मुंडा (35) अपने खेत में हल जोतने के बाद मवेशियों (भैंसों) को चारा रहा था. इसी दौरान अचानक से बारिश शुरू हुआ और बिजली कड़कने लगा, ओर अचानक आसमानी बिजली उसके ऊपर गिरा, जिससे किसान बुधुराम सिंह मुंडा की मौके पर ही मौत हो गयी.
परिजनों को इसकी जानकारी देर शाम तक घर नही आने पर मिला, तब परिजन खेत की ओर गए, जहां बुधुराम सिंह मुंडा जमीन में गिरा पड़ा हुआ था. जहां इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे घर ले आये. इधर घटना की सूचना मिलते ही चौड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया ओर घटना की जानकारी कुकडू बीडीओ एवं तिरुलडीह थाना की पुलिस को दी. जहां सूचना मिलते ही तिरुलडीह थाना की पुलिस भी मृतक के घर पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह को तिरुलडीह थाना की पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा जाएगा. इधर मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा ने किसान बुधुराम सिंह मुंडा की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए प्रशासन से यथाशीघ्र मुआवजे की मांग की है. बताया जा रहा कि बुधराम सिंह मुंडा का दो वर्ष पूर्व ही तमाड़ के कुटीडीह में शादी हुआ था.