कुकड़ू (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के छोटा लापांग गांव के एक तालाब से मंगलवार को तिरूलडीह पुलिस ने एक सड़ी गली लाश बरामद किया. लाश की पहचान छोटा लापांग निवासी 33 वर्षीय शंभु गोप के रूप में की गई. लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया.
थाना प्रभारी राकेश मुंडा ने बताया कि रविवार को श़ंभु के घर मे मनसा पुजा को लेकर शाम को सभी तालाब में बारी उठाने आया था. उन्होंने कहा कि बारी उठाने में अंधेरा हो गया था. परिजनों के अनुसार तालाब मे डुबकी लगाने के क्रम में वह किसी तरह डुब गया होगा. बताया जा रहा है कि तालाब में बारी उठाने के समय भीड़ में डूबने का किसी को पता भी चला. रात में पूजा के समय उसकी ओर किसी का ध्यान नहीं गया. सुबह जब वह घर में नहीं मिला, तो परिजन खोज बीन करने लगे. दो दिन बाद तालाब से उसकी शव बरामद की गई.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Exploring world