कुकड़ू (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के डाटम जंगल के पास शनिवार को जिला के पुलिस कप्तान आनंद प्रकाश के निर्देश पर तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार के नेतृत्व में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान तिरूलडीह पुलिस द्वारा चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को रोककर जांच किया गया. वाहनों के डीक्की, बैग, थैला आदि का गहन जांच किया गया. वहीं बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की तलाशी ली गई. उन्होंने कहा कि आगामी नए साल को देखते हुए क्राइम को रोकने के लिए एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान लगातार चलाया जाएगा.
