तिरूलडीह (बिद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना के बिरसा चौक, शहीद चौक, प्रखंड मोड़ आदि जगहों में मंगलवार को तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार के नेतृत्व में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस चेकिंग अभियान में वाहनों को रोककर डीक्की, बैग, थैला सहित हेलमेट, लाइसेंस आदि का गहन निरीक्षण किया गया. मकर संक्रांति से लगातार क्षेत्र में टुसु मेला, मुर्गा पाड़ा एवं फुटबॉल प्रतियोगिता आदि को देखते हुए पुलिस द्वारा क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं लोगों को बिना लाइसेंस, कागजात एवं हेलमेट के बाइक चलाने के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है.
वहीं थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में क्षेत्र में क्राइम करने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वाहनों के डीक्की आदि की तलाशी ली जा रही है. इस क्षेत्र में जगह- जगह टुसु मेला, मुर्गा पाड़ा आदि का आयोजन किया जाता है, पर्व में किसी भी तरह के क्राइम को रोकने के लिए एंटी क्राइम चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर लगातार सड़क दुर्घटना की सूचना मिल रही है, इसलिए बाइक चालकों एवं सवारी को भी हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. थाना प्रभारी ने लोगों को शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए वाहन चेकिंग अभियान के साथ जागरूक भी किया जा रहा है.