जमशेदपुर (Rajan): टिनप्लेट 10 नंबर बस्ती स्थित दुख भंजन साहिब गुरुद्वारा के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ छन्नी बाबा की अंतिम अरदास में बुधवार को हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान संगत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुबह 11 बजे गुरुद्वारा में सोमवार से चल रहे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग पड़ा. इसके बाद सिदगोड़ा गणेश पूजा मैदान में कीर्तन दरबार सजाया गया.
कीर्तन दरबार में पहले भाई मनप्रीत सिंह ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया. उसके उपरांत भाई जसपाल सिंह छाबड़ा ने अपने वैराग मई कीर्तन से संगत को गमगीन बना दिया. उसके बाद स्वर्ण सिंह उर्फ बाबा छन्नी के साथ 45 वर्ष गुरु सेवा में बिताए वक्त को बाबा ठाकर सिंह ने कथा के माध्यम से बाबा जी की जीवनी को संगत को अवगत कराया. बाबा ठाकुर सिंह ने कई ऐसी करिश्माई बातें बताई. बाबा ठाकर ने अपनी कथा में बताया की बाबा जी के पास आज से 30 साल पहले एक दंपति अपने 6 वर्ष की आयु के एक बालक को लेकर आए. जो जन्म से कुछ बोलता नहीं था. बाबा जी ने उस परिवार को जल दिया और उसको नियत लेने को कहा. 40 दिन बाद वही परिवार बाबा जी के पास पहुंचा तो वा बच्चा बोलने लगा था.
ऐसे कई उदहारण बाबा जी के बारे बताए. उन्होंने बताया बाबा जी बहुत रिद्धि सिद्धि के मालिक थे. उनको संत की उपाधि बहुत पहले मिल चुकी थी. अंत में अंतिम अरदास के बाद संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया. लंगर की सेवा नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक राजा सिंह की तरफ से थी, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए.
इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि
सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, अमरजीत सिंह अंबे, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान तरसेम सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, साकची के प्रधान निशान सिंह, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रमुख गुरचरण सिंह बिल्ला, सुरजीत सिंह, मजदूर नेता परविंदर सिंह सोहल, परमजीत सिंह, काले, सुरजीत सिंह छिते, व्यापारियों के नेता हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, गोलपहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह, अवतार सिंह, सविंदर सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, सरदूल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, रणजीत सिंह मठारू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, गुरदीप सिंह काके, चंचल भाटिया, जसवीर सिंह गांधी, सोनी सिंह समेत सीजीपीसी के विभिन्न पदाधिकारी, स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर, स्वर्ण कौर, झामुमो नेत्री कमलजीत कौर गिल, नौजवान सभा एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.