हजारीबाग: 1932 के खतियान आधारित आंदोलन और भाषा आंदोलन से चर्चा में आए जयराम महतो रविवार को हजारीबाग पहुंचे. जहां उन्होंने भाषा और 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति के आंदोलन की रूपरेखा तय की.
इस दौरान क्षेत्र के युवाओं से उन्होंने विचार- विमर्श भी किया. हजारीबाग में उनको साथ मिला हजारीबाग के उनके साथी और जिला परिषद प्रत्याशी उदय मेहता का जिन्होंने जयराम को आश्वासन दिया कि हजारीबाग का हरेक युवा आपके साथ है.
वहीं अग्निपथ योजना को जयराम ने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को ठगने वाली योजना बताया और कहा कि इसका हम विरोध नही करते अगर पुरानी नियम के साथ यह योजना भी रहती, लेकिन पुरानी सेना बहाली के नियम को हटाकर इस नियम को लागू करना गलत है तथा जनता में आक्रोश जायज है. उन्होंने इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार पर किसान आंदोलन में हार का बदला किसानों के बेटों से लेने का आरोप लगाया.
वहीं खतियानी नीति पर बात करते हुए जयराम ने कहा कि झारखंड सिर्फ और सिर्फ झारखंडियों का है और इस लड़ाई को जब तक जीत नही जाते तब तक लड़ेंगे.
बाईट
जयराम महतो