कांड्रा: झारखंड राज्य में भाषा आंदोलन के बाद चर्चा में आए जयराम महतो सरायकेला- खरसावां जिला प्रवास के दौरान बांकीपुर स्थित ईचागढ़ की विधायक सविता महतो की नानी 82 वर्षीय किरण देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
जयराम महतो ने किरण देवी का कुशलक्षेम जाना. साथ ही बांकीपुर गांव की महिलाओं और बच्चियों को कई उपदेश दिए एवं सभी महिलाओं से आग्रह किया कि अपने परिवार के पुरुषों के साथ- साथ ग्रामीणों को नशा से दूर कर समाज के विकास में अपना योगदान दें.
श्री महतो ने बताया कि झारखंडी महिलाओं को सशक्त बनना होगा. सभी आंदोलन के पीछे महिला का योगदान सर्वोपरि है. किरण देवी के पुत्र विनय महतो, जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो, एवं राकेश वार्ष्णेय द्वारा जयराम महतो एवं उनके साथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
जयराम महतो के आने कि जानकारी होने पर पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो, विजय महतो, केशव महतो, रमाकांत महतो, मधु महतो, राहुल महतो, दिनेश महतो, नगेन महतो, गौतम महतो, सूरज महतो के अलावा आस पास क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित हुए.