कांड्रा: श्रीश्री सार्वजनिक चड़क पूजा शिव कमिटी मध्य बस्ती के तत्वधान में आयोजित भोक्ता झूलन पूर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर कांड्रा शिव मंदिर में भोक्ता झूलन देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी.
लगभग एक दर्जन शिव भक्तों ने भगवान भोले को खुश करने के लिए करीब 30 फीट ऊंचे खूंटे पर डंडे के सहारे चारों तरफ चक्कर लगाकर आस्था दिखाई. इसके पूर्व सभी ने छोटा तालाब में स्नान कर 24 घंटे का उपवास रखा. साथ ही दंडवत करते हुए मंदिर तक पहुंचे. इस दौरान कोल्हान यात्रा पर पहुंचे खतियान आधारित नियोजन और स्थानीय नीति आंदोलन के नायक जयराम महतो भी पहुंचे जहां कमेटी के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने जयराम महतो का नायक के अंदाज में स्वागत किया.
Video
वही कमिटी द्वारा रात्रि में छऊ नृत्य का भी अयोजन के साथ सतगुरु रीमिक्स डांस ग्रुप सिंदरी सिनी द्वारा भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया. जिसमें सतगुरु रीमिक्स डांस ग्रुप सिंदरी सिनी ने अपने नाच- गान से दर्शकों का दिल जीत लिया.
Video
1930 से हो रहा भोक्ता झूलन का आयोजन
आपको बता दें कि श्री श्री सार्वजनिक चड़क पूजा शिव पूजा कमिटी मध्य बस्ती कांड्रा भोक्ता झूलन पर्व 1930 से कमिटी द्वारा की जा रही है, जो 92 साल से भोक्ता झूलन पर्व मानते आ रहे है.
बोले जयराम
इस अवसर जयराम महतो ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही लोगों को भोक्ता पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एकबार फिर से राज्य सरकार का सीधा हमला करते हुए कहा, कि 22 साल बाद भी राज्य में खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. दूसरे राज्य के लोगों की पहचान के लिए वहां खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति है, मगर राज्य में ऐसी कोई नीति नहीं होने के कारण युवाओं का रोजगार छीना जा रहा है. कंपनियां यहां के युवाओं को छल रही है. उन्होंने स्पष्ट लहजे में राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि खतियान आधारित नियोजन नीति बनने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
Byte
जयराम महतो (आंदोलनकारी)
इनकी भूमिका अहम
अध्यक्ष विजय महतो, उपाध्यक्ष मुकेश महतो, सचिव राजकिशोर महतो,सह सचिव काम देव महतो, कोषाध्यक्ष चन्दन दास मोदक,सह कोषाध्यक्ष आकाश महतो शक्ति दास मोदक,धनु राम महतो लगे रहे मौके पे मुख्यरूप से जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो,पूर्व उप प्रमुख गम्हरिया प्रखंड मनोज महतो,पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा, समाज सेवी राम महतो, सरोज महतो, युवा नेता गौतम महतो भी उपस्थित थे.