खरसावां: खरसावां गोलीकांड के 75 वीं बरसी पर आदिवासी संगठनों के विरोध के बीच खतियानी भाषा संघर्ष समिति के आंदोलनकारियों ने टाइगर जयराम के नेतृत्व में खरसावां शहीद वेदी पर खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इससे पूर्व जयराम के हजारों समर्थक खरसावां अकर्षिणी मैदान में जुटे और वहां से रैली की शक्ल में खरसावां गोलीकांड के शहीदों अमर रहे के गगनभेदी नारों के साथ पैदल मार्च करते हुए शहीद वेदी पहुंचे. जहां जयराम महतो ने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और वापस लौट आए.
बता दें कि जयराम महतो को शहीद दिवस समारोह में शामिल होने से रोकने को लेकर कोल्हान आदिवासी एकता मंच ने जिले के उपायुक्त को पत्र लिखते हुए चेतावनी दिया था, कि जयराम महतो के श्रद्धांजलि सभा में आने पर 2017 की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है. इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए गए थे. उधर सुबह से ही जयराम महतो के समर्थक अकर्षिणी मैदान में जुटने लगे थे. देखते ही देखते हजारों की तादाद में खतियानी भाषा संघर्ष समिति के सदस्य और जयराम के समर्थक जुट गए उसके बाद ऐतिहासिक भीड़ के साथ जयराम पैदल ही शहीद स्थल के लिए रवाना हुए और शांतिपूर्ण तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वापस लौट गए.
Video
Reporter for Industrial Area Adityapur