सरायकेला: खतियानी आंदोलनकारी टाइगर जयराम महतो ने पिछले दिनों ईचागढ़ के पिलीद में अपनी सभा से पूर्व हुए पत्रकारों से दुर्व्यवहार मामले पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए अपने समर्थकों से संयम बरतने और भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसका ध्यान रखने की अपील की है. उन्होंने पत्रकारों को अपने आंदोलन का हिस्सा बताते हुए उनका सम्मान करने की अपील की है.
बता दें कि पिलीद की घटना के बाद सरायकेला के पत्रकारों ने जयराम के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी. जिसके बाद जयराम के समर्थकों ने शोषल मीडिया प्लेटफार्म पर मीडियाकर्मियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. मामला बिगड़ता देख खुद जयराम ने पत्रकारों के साथ बैठक कर मामले का निपटारा करने की इच्छा व्यक्त की. इस निमित्त नीमडीह के रघुनाथपुर में शुक्रवार को जिले के पत्रकारों के साथ जयराम ने बैठक की और अपने कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर खेद जताते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसका भरोसा दिलाया.
video-
उन्होंने अपने समर्थकों से पत्रकारों के प्रति अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग नहीं करने और यदि कोई उनके संगठन के नाम पर पत्रकारों के खिलाफ अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग या दुर्व्यवहार कर रहे हैं तो उन्हें चिन्हित करने की अपील अपने लोगों से की है. उन्होंने कहा वैसे लोग हमारे समर्थक नहीं हो सकते. वे हमारे आंदोलन को कमजोर करना चाहते हैं. वैसे लोगों को हम चिन्हित कर रहे हैं. वार्ता के बाद पत्रकारों ने भी जयराम को सहयोग करने का आश्वासन दिया.
बाईट-
टाइगर जयराम महतो (आंदोलनकारी)