National Desk ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. इस हादसे में 50 से ज्यादा की मौत हो गई है, जबकि 350 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई. खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की है. पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई. इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दु:ख जताया है. साथ ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि दुर्घटना स्थल पर मदद के लिए 65 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं और 35 एम्बुलेंस को भेजा जा रहा है. 30 बस भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए नियोजित किया गया है. तीन एनडीआरएफ टीम, चार ODRAF टीम, 20 दमकल वाहिनी टीम को लगाया गया है. यह जानकारी विशेष राहत आयुक्त ने दी है.
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता का एलान
इधर केंद्र सरकार ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10- 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
सोचा था हम मर जाएंगे: यात्री ने सुनाई आपबीती
बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में सवार यात्रियों में से एक गोबिंद मोंडल ने आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि मैंने सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं. मुझे लगा कि हम मर जाएंगे. मैं उन कुछ यात्रियों में से था, जो टूटी हुई खिड़की से कोच से बाहर निकलने में कामयाब रहा. प्राथमिक उपचार के लिए हमें डिस्पेंसरी ले जाया गया.
उन्होंने आगे बताया कि हम खतरे से बाहर हैं, लेकिन मैंने कुछ घायल लोगों को देखा. उनमें से एक को सीने में दर्द की शिकायत थी.
जारी हुए एमरजेंसी नंबर
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद नंबर जारी किए गए हैं. जिस पर इमेरजेंसी में जानकारी हासिल की जा सकती है.
एमरजेंसी कंट्रोल रूम- 6782262286
हावड़ा- 033-26382217
खड़गपुर- 8972073925
बालासोर- 8249591559
कोलकाता-9903370746
इस तरह हुआ हादसा
दरअसल कोरोमंडल और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. बताया जाता है कि दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ रही थी. ट्रेन में हुए हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जाता है कि दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ रही थीं. तफ्तीश करने के बाद पूरी बात सामने आएगी.