गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
गया: जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के पथलकट्टी गांव के समीप सड़क दुर्घटना मे 3 लोगो की मौत हो गई है। इनमे 2 व्यक्ति की घटनास्थल पर व एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान तिल्लु मांझी एंव उनकी पत्नी प्यारिया देवी व तिल्लु मांझी की माँ मुन्नव देवी के रूप में की गई है.
परिजनों ने बताया कि सुबह के समय तिल्लु मांझी अपने परिवार के साथ घर के पास बैठे हुए थे। इसी बीच शेरघाटी से डोभी जा रही कंटेनर ने अनियंत्रित होकर तीनो को रौंद दिया। जिस से 2 लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई एंव एक महिला को इलाज के दौरान मौत हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कई घंटे सड़क जाम कर दिया। शेरघाटी पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया गया।