लखनऊ में थप्पड़ कांड के बाद चप्पल कांड भी देखने को मिला. एक महिला ने टेंपो चालक को महज इस बात पर थप्पड़ों और चप्पलों से पीटा कि उसने किराया मांग लिया था. इस दौरान वहां पर टेंपो चालक, ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड से मदद मांगता रहा. हालांकि, काफी देर बाद सिपाही ने किसी तरह चालक को बचाया.
उसके बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दो युवक और उनके साथ एक महिला की टेंपो से उतरने के बाद टेंपो चालक से बहस हो गई.
आरोप है कि चालक ने पूरा किराया मांगा तो महिला सहित दो पुरुष टेंपो चालक से झगड़ा करने लगे. इस दौरान महिला ने पहले थप्पड़ मारा और चप्पल निकालकर टेंपो चालक की पिटाई कर दी.
हालांकि, इस दौरान उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस भी कुछ ना कर सकी. ट्रैफिक पुलिस ने हालांकि चालक को बीच-बचाव करके बचा लिया. यातायात सिपाही शिव प्रकाश के मुताबिक, टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दो युवक और एक महिला टैक्सी से उतरे थे जिसके बाद टेंपो चालक का आरोप था कि किराया कम दे रहे हैं. चालक ने पूरा किराया मांगा था. इस पर वह लोग झगड़ा करने लगे. इसके बाद बीच-बचाव करके बचाया जा सका. हालांकि टेंपो चालक ने शिकायत नहीं की और महिला और उनके साथी कहीं चले गए थे. डीसीपी देवेश पांडे के मुताबिक, विकास नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक टेंपो चालक ने एक महिला ने पिटाई की है. हालांकि टेंपो चालक की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है. अगर कोई शिकायत की जाती है तो रिपोर्ट दर्ज करके वीडियो से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
देखें वीडियो
Exploring world