जमशेदपुर: भारतीय इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले की आज तेरहवीं वर्षगांठ है. आज ही के दिन 26/ 11/ 2008 को पाकिस्तानी आतंकियों ने समुद्र के रास्ते मुंबई में प्रवेश कर ऐतिहासिक ताज होटल व अन्य जगहों पर आतंकी हमला कर 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 निरीह लोगों की नृशंस हत्या कर डाली थी. इधर जमशेदपुर के मानगो में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से 26/ 11 के शहीद हुए जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाली गई और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. जानकारी देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा मानगो मंडल के सदस्यों ने बताया, कि 26/ 11 के हमले को देश कभी भूल नहीं पाएगा. आज के दिन भारतीय इतिहास के आतंकी हमलों का सबसे काला अध्याय के रूप में जाना जाता है. भारतीय जनता युवा मोर्चा शहीद हुए जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.
विज्ञापन
विज्ञापन