खरसावां सप्ताहिक हाट इन दिनों मोबाइल चोरी करने वाला बड़ा गिरोह सक्रिय है। हाट बाजारों में मौका मिलते ही गिरोह के सदस्य बाजार करने आए लोगों का मोबाइल, पर्स पार कर दे रहे हैं। खरसावां साप्ताहिक हाट में गुरूवार को 30 मिनट के अंदर आठ से अधिक लोगों के पाॅकेट से मोबाइल उड़ाए लिए। इसी में सक्रियता दिखाते हुए ग्रामीणों ने खरसावां पुलिस के सहयोग से एक चोर को चोरी के दो मोबाईल के साथ धर दबोचा लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पाॅकेट से दो चोरी के मोबाईल बरामद की गई। चोरी के मोबाईल के साथ पकडे गए चोर की पहचान जमुडीया आसनसोल पश्चिमी बंगाल के निवासी आकाश पासवान के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उनका एक चोर गिरोह है। उस गिरोह में साहेबगंज और आसनसोल के 8 से 10 से चोर शामिल है। वे जमशेदपुर, गम्हारिया, सरायकेला, सीनी, कोलाबिरा, खरसावां सहित कोल्हान क्षेत्र में चोरी के बारदातों को अंजाम देते है। चोर गिरोह का निशाना साप्ताहिक हाटों में सब्जी खरीदनें वालों का मोबाईल चोरी करना है।
Exploring world