सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना के बाउंड्री वॉल से सटे आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम सीमा कुमारी द्वारा अपने स्टाफ क्वार्टर के सामने खाली पड़े अस्पताल के जमीन की घेराबंदी कराई जा रही थी.
इसी बीच किसी ने बांस-बल्लियों की चोरी कर ली है. सीमा कुमारी ने बताया, कि उनके स्टाफ क्वार्टर के समीप असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जहां रात के वक्त अंधेरे में संदिग्ध लोग शराब और शौच के लिए उक्त स्थल का प्रयोग करते हैं. जिससे घर में रहना दुश्वार हो गया है. अस्पताल प्रशासन के आदेश के बाद उन्होंने घेराबंदी शुरू कराई, लेकिन साजिश के तहत किसी ने बांस- बल्लियां चुरा ली. उन्होंने इसके पीछे स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का हाथ होने की आशंका जताई है. सीमा कुमारी ने बताया, कि अस्पताल के आसपास सब्जी विक्रेताओं का कब्जा रहता है. जिसके कारण अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कोरोना महामारी को लेकर फिलहाल सभी सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई तौर पर जयप्रकाश उद्यान शिफ्ट किया गया है, इसलिए अस्पताल प्रशासन से अनुमति लेकर उनके द्वारा क्वार्टर के समीप अस्पताल के जमीन की घेराबंदी कराई जा रही थी. जिससे दोबारा अस्पताल की जमीन का अतिक्रमण ना हो सके, और क्वार्टर के इर्द-गिर्द असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ना लग सके, लेकिन साजिश के तहत किसी ने ऐसी हरकत की है. उन्होंने सोमवार को इसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक से किए जाने की बात कही. हालांकि सीमा कुमारी ने इसकी मौखिक सूचना आदित्यपुर थाना को दिए जाने की बात कही है.
Exploring world