जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित पीपुल्स अकादमी में बीती रात एक और चोरी की घटना घटित हुई. चोरों ने अकादमी के लाइब्रेरी में रखे एक हजार लीटर के वाटर टैंक, छः पंखे और कई ट्यूबलाईटों की चोरी कर ली है.
वैसे इससे पूर्व भी इस स्कूल में चोरी की दो- दो घटनाएं घट चुकी है. अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है. सोमवार को स्कूल के प्रिंसिपल ने सीतारामडेरा थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने बताया, कि आज सुबह जब स्कूल पहुंचे तो लाइब्रेरी के गेट का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर जांच करने पर कई सामान गायब मिले. उन्होंने बताया कि स्कूल में आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती है. फ़िलहाल सीतारामडेरा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Exploring world