सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 3 महीने के भीतर क्षेत्र के अलग- अलग इलाकों में आधा दर्जन से भी अधिक चोरी की घटनाओं से लोग अब परेशान होने लगे हैं. ताजा मामला बबकुटी का है. जहां बीती रात रोड नंबर S/2 निवासी रामसागर सिंह कुशवाहा के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है, कि चोरों ने घर में घुसकर उनके पुत्र रंजीत कुमार का मोबाइल और पुत्री एवं नतिनी के बैग से 5 हजार रुपए की चोरी कर बैग को घर के बाहर फेंक दिया था. सुबह जब घर वालों को इसकी जानकारी मिली, तो इसकी सूचना आरआईटी थाने को दी. जहां आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. बताया जाता है, कि बीते 3 महीने के भीतर अकेले बाबा कुटी के 4 घरों में चोरी की घटनाएं हुई है. ज्यादातर घटनाएं मोबाइल चोरी से संबंधित ही है. अब तक किसी भी मामले में पुलिस चोर तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है. इस घटना के बाद बाबा कुटी के लोगों में दहशत देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों की अगर मानें तो चोर आस- पास का ही है, जो दिन भर रेकी करता है, और शाम को चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. गौरतलब है, कि बाबा कुटी में ज्यादातर मकान मालिकों ने अपने- अपने घरों में किराएदार रखे हैं. जबकि मकान मालिक कहीं और रहते हैं. किसी का भी पहचान पत्र स्थानीय थाना के पास उपलब्ध नहीं है. ना ही मकान मालिकों ने अपने किराएदारों की सूची थाने को उपलब्ध कराई है. वहीं स्थानीय लोग भी नए- नए चेहरों को हर दिन देखते हैं, जिससे वे तय नहीं कर पाते कि सामनेवाला स्थानीय है अथवा किराएदार.
Exploring world