सरायकेला: जिले के कुचाई थाना क्षेत्र में एक युवक लकड़ी काटने वाले टांगी से अपना गला काटकर आत्महत्या का असफल प्रयास किया जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
परिवार वालों के अनुसार सिगिरदा गांव के रहने वाले मंगल सिंह मुंडा पिछले 3 दिनों से मानसिक रूप से बीमार था इस दौरान वह अजीब हरकत करने लगा, लेकिन परिवार वाले अस्पताल में इलाज ना करा झाड़-फूंक के सहारे उसका इलाज करा रहे थे. लेकिन वह ठीक होने के बजाय उसकी स्थिति और खराब होती गई और इसी बीच मंगल ने मंगलवार की सुबह लकड़ी काटने वाले धारधार टांगी से अपना गला रेत लिया. इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो आनन-फानन में उसे सरायकेला सदर अस्पताल ले आए. जहां उसकी स्थिति बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. भले 21 वीं सदी के भारत मे चांद पर दुनिया बसाने की तैयारी चल रही है, मगर आज भी जागरूकता की कमी के कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में वही पुरानी पद्धति झाड़-फूंक से इलाज कराने में भरोसा करते हैं जिससे हर वर्ष हजारों लोग मृत्यु की गोद में समा जाते हैं.