सरायकेला जिले के चांडिल गोलचक्कर के पास से बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रहे रजनीकांत महतो के हाथ से 30 हजार रुपयों से भरा थैला झपट लिया और फरार हो गए. पल्सर बाइक पर हेलमेट पहने दो अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद पीड़ित रजनीकांत महतो ने इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. रजनीकांत महतो झारग्राम का रहनेवाला है, उसकी ससुराल चांडिल के पास मुखिया होटल में है. मिली जानकारी के अनुसार ससुराल में घर बन रहा है, जिसके लिए वह थैले में पैसा लेकर आ रहा था. पीड़ित रजनीकांत महतो ने बताया, कि चांडिल बाजार में शेविंग कराने के बाद चांडिल बस स्टैंड से टेंपो पर चढ़कर चांडिल गोलचक्कर स्थित शहीद खुदीराम बोस चौक पर उतरा. जिसके बाद मुखिया होटल जाने के लिए पैदल चांडिल के ऊपर गोलचक्कर जा रहा था, तभी तीखा मोड़ के पास एक पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हाथ में पकड़े पैसों से भरा थैला को छीनकर फरार हो गये. उन्होंने बताया, कि इस संबंध में चांडिल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने बताया, कि छिनताई की सूचना मिली है. पुलिस हर पहलू की जांच कर कार्रवाई कर रही है. पीड़ित ने 30 हज़ार रुपए छिनतई होने की शिकायत दर्ज कराई है.
Exploring world