सरायकेला: पत्रकार संगठन एआईएएसएम के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जितेंद्र ज्योतिषी शुक्रवार को सरायकेला पहुंचे. जहां प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां इकाई ने श्री ज्योतिषी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान एआईएसएमजेडब्ल्यूए (AISMJWA) के बिहार/ झारखंड/ बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया भी मौजूद रहे.
क्लब के सदस्यों ने दोनों अधिकारियों को पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि उनके कार्यकाल में कोई छूटेगा नहीं और कोई रूठेगा नहीं. मतलब सभी पत्रकारों को एकजुट करना और उनके हक की आवाज़ को बुलंद करना है. उन्होने कहा कि पूरे झारखंड के सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर चलने की कोशिश रहेगी बस एक आवाज आने की देरी है और AISM आपके साथ खड़ा रहेगा.
वहीं सरायकेला प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा कि जीतेंद्र ज्योतिषी हमारे संघर्ष और आंदोलन के साथी हैं. प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप जीतेंद्र ज्योतिषी का जो चयन किया है वह काबिले तारीफ है. हम आशा करेंगे कि जीतेंद्र जी के कार्यकाल में ऐसा काम हो जो पहले कभी नहीं हुआ हो. दोनों संगठन मिलकर पत्रकार और पत्रकारिता हित में मील का पत्थर गाड़ने का काम करेंगे. वर्तमान में पत्रकारों की आवाज किसी न किसी रूप में दबाने का काम किया जा रहा है, मगर यदि सारे पत्रकार छोटा- बड़ा का भाव भूलकर एकजुट होंगे तो पत्रकारिता और पत्रकारों का कल्याण होगा.
मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष संजीव मेहता, विजय साव, विपीन वार्ष्णेय, परमेश्वर गोराई, राजेश कुमार, आरजे अभय, आरजे राज, बलराम पांडा, सुमित सिंह, आशीष झा व अन्य सदस्य पत्रकार मौजूद रहे.