आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने रविवार को क्लब द्वारा आयोजित एकदिवसीय रक्तदान शिविर के मौके पर लोगों को रक्तदान के अलावा अंगदान के लिए भी प्रेरित करते हुए खुद एक नजीर पेश की है.
जहां उन्होंने रोटरी क्लब जमशेदपुर मिटाउन, श्री साईं सेवा संस्थान, सिविल सर्जन और प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के पदाधिकारियों की मौजूदगी में अंगदान करने की घोषणा की. इतना ही नहीं उनके इस घोषणा से प्रेरत होकर क्लब के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एवं सरायकेला के व्यवसायी वासुकीनाथ सिंह मोदक ने भी अंगदान करने की घोषणा की है.
इसके तहत सभी ने आंख, हर्ट और किडनी दान करने की घोषणा की है. मनमोहन सिंह ने कहा कि अंगदान के जरिए आप मृत्यु के बाद भी अपने लोगों के सामने रहेंगे. आपकी वजह से लोगों की दुनिया जरूर रोशन होगी, मगर उसमें आपका अंग होगा इससे आपके भी परिजन संतुष्ट होंगे.
इससे पूर्व आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल में द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां, रोटरी क्लब जमशेदपुर मिड टाउन एवं श्री साईं सेवा संस्थान की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का सिविल सर्जन अजय कुमार सिन्हा, क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड टाउन के सचिन डॉक्टर ज्योति कुमार, श्री साई सेवा संस्थान के सचिव गणपति महतो, डीपीएम निर्मल दास पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने उद्घाटन किया और रक्तदाताओं की हौंसलाफ़जई की.
सीएस अजय कुमार सिन्हा ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. वहीं उन्होंने अंगदान के लिए भी लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अंगदान के जरिए आप न केवल किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं बल्कि आपके बाद आपके परिजन आपके जीवित होने का अहसास भी करेंगे.
शिविर को सफल बनाने में क्लब के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, सुमित सिंह, बलराम पांडा, अंकित शुभम, शंभु कंसारी, अभय मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, चंद्रवंशी विकास समिति सरायकेला टीम के मुन्ना चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, कौशल कुमार चंद्रवंशी, नंदकिशोर चंद्रवंशी, सुधीर कुमार चंद्रवंशी, धीरज कुमार चंद्रवंशी आदि ने अहम भूमिका निभाई.