चांडिल (Sumangal Kundu (Kebu) तीन साल के बाद सरायकेला के पत्रकारों का सपना साकार होने जा रहा है. शुक्रवार को चांडिल स्थित होटल राहुल पैलेस में संपन्न हुए प्रेस क्लब आप सरायकेला- खरसावां के त्रैमासिक बैठक में आगामी 19 फरवरी को प्रेस क्लब के नए भवन के उद्घाटन की घोषणा की गई. क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने क्लब से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यों को इसकी तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया.


इससे पूर्व बैठक की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा- सुमन अर्पित कर की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनमोहन सिंह ने क्लब के गतिविधियों से सदस्यों को अवगत कराया. साथ ही आगामी 26 जनवरी को क्लब का वार्षिक वनभोज सरायकेला में एवं अगली त्रैमासिक बैठक कुकड़ू में आयोजित करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के 3 साल का कार्यकाल बेहद ही उपलब्धियों भरा रहा. तमाम झंझावतों के बीच क्लब के साथियों के सहयोग से निर्विवाद रूप से क्लब का संचालन हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिले का यह इकलौता सरकारी मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन है. इससे जुड़ा हर पत्रकार अपने आप में अध्यक्ष है. सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं यही इसकी खूबसूरती है. उन्होंने क्लब क्लब से जुड़े पत्रकारों से निष्पक्ष और निर्भीक होकर पत्रकारिता करने की बात कही. साथ ही दुर्भावना से ग्रसित हो कर पत्रकारिता न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हमारे सामूहिक प्रयास से नए प्रेस क्लब भवन का सपना साकार होने जा रहा है. यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. आज तक जिले के पत्रकारों के लिए यह एक सपना था, मगर अब यह हकीकत में तब्दील होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि उक्त भवन किसी खास संगठन का नहीं होगा. प्रेस क्लब भवन जिले के तमाम पत्रकारों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे.
इस दौरान क्लब से जुड़े तीन पत्रकारों का स्वागत किया गया. बैठक संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सदस्यता प्रभारी विश्वरुप पांडा ने किया. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंडू, उपाध्यक्ष अरुण माझी, सुधीर गोराई, रासबिहारी मंडल, विपिन वार्ष्णेय, प्रकाश कुमार, आशीष झा, जगन्नाथ चटर्जी, बलराम पांडा, परमेश्वर गोराई, नरेश दास, शशांक शेखर, संतोष कुमार साहू, सुमित सिंह, दयाल लायक, शुभाशीष मुखर्जी, संतोष कुमार, रवि सेन, बाणेश्वर महतो, कांग्रेस महतो, कल्याण पत्रो, खगेंन चन्द्र महतो, परमेश्वर शाह आदि मौजूद रहे.
