गया Pradeep Kumar Singh भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया के बगहा गांव स्थित मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट में इंग्लैंड से आए मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया.
विदेशी मेहमानों का स्वागत मम्मी जी निशुल्क विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने भारतीय परंपरा के अनुसार माथे पर कुमकुम, तिलक लगाकर व आरती कर गाजे-बाजे के साथ किया. विद्यालय पहुंचने के मार्ग पर बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाई थी. जिसे देखकर विदेशी मेहमान काफी खुश हुए. विद्यालय के सचिव मुन्ना पासवान ने मम्मी जी द्वारा किये जा रहे कार्यों कार्य की जानकारी दी. इसके बाद बच्चों द्वारा योगा, कराटे व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई.
video
विज्ञापन
इस मौके पर समाजसेवी फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी के पुत्र फ्रैब्रिक लाइजबा ने कहा कि वे पहली बार मां के कार्य को देखने लंदन से बोधगया आए हैं. मां फ्रांस देश छोड़कर भारत में विगत 20 वर्षों से गरीब बच्चों को बोधगया की धरती पर निःशुल्क सेवा दे रही हैं. शिक्षा के अलावा बच्चियों को सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, कराटे व योगा सिखाकर उनके भविष्य को संवारने का कार्य कर रही है. इन तमाम बातों को सुनने के बाद बोधगया आने की इच्छा हुई. जिसके बाद यहां पहुंचे हैं. यहां आकर काफी खुशी महसूस हो रही है. स्लम क्षेत्र के गरीब व लाचार बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को देखकर काफी अच्छा लगा. ये बच्चे उन्हें मां का दर्जा दे रहे हैं. लोग आज उन्हें लंदन- फ्रांस की नहीं, बल्कि भारत के बोधगया की रहने वाली सबकी दुलारी मां के रूप में पहचानने लगे हैं. लोग उन्हें प्यार से मम्मी जी कहकर पुकारते हैं. मैं और मेरा पुत्र लंदन जाकर इन गरीब बच्चों के पढ़ाई व उनके भविष्य को संवारने के लिए अभियान चलाएंगे. उससे मिलने वाले मदद को मैं भारत भेजूंगा. जिससे गरीबों के सपनों को सच किए जा सकें.
बाइट
फ्रैब्रिक लाइजबा (इंग्लैंड निवासी)
वही मम्मी जी के पौत्र डैन लाइजबा ने कहा कि यहां आकर काफी खुशी महसूस हो रही है. अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मम्मी जी के द्वारा गरीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था अपने आप में काबिले तारीफ है. इससे गरीब वर्ग के लोगों को भी जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलता है. इनका काम बहुत ही सराहनीय है. मैं भी लंदन से इनके सहयोग के लिए जो कुछ भी हो सकेगा, वह जरूर करूंगा. भारत में आकर इस तरह का सामाजिक कार्य करना निश्चय ही मम्मी जी की जिम्मेदारियों को दर्शाता है.
बाइट
डैन लाइजबा (मम्मीजी के पौत्र)
Exploring world
विज्ञापन