खरसावां के गुरुकुल मे सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चैहान के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावे बारी बारी से लोगों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी। मौके पर श्री चैहान ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि अपने देश को एक डोर में बांधे रखना और सभी में देश प्रेम की भावना को जगाना है। बड़ों का आदर करना,ं देश की आन बान शान को बनाए रखना, देश पर न्योछावर हो जाना यही सब दिल और दिमाग में रखना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। सरदार बल्लभ भाई पटेल के उस कथन को याद करते हुए उन्होने कहा कि हर नागरिक की यह मुख्य जिम्मेदारी है कि वह महसूस करे कि उसका देश स्वतंत्र है और अपने देश स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है। उनका मानना था कि मेरे खून का एक एक कतरा अखंड भारत को मजबूती देगा। गुरुकुल के निदेशक ने बच्चों को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चों को राष्ट्रवाद का पाठ जरूर पढ़ाना चाहिए। ताकि बच्चे अपने देश को सक सूत्र में जोड़ सकें। और आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर विनीत अग्रवाल, मेहुल पाठक, सरोज आदित्य, सौम्यम राज चैहान, अप्पू महतो आदि मौजूद रहे।
Exploring world